Azamgarh :पुलिस ने वांछित एक आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने वांछित एक आरोपी को किया गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादिनी रीता देवी पत्नी घनश्याम ग्रा0 मनचोभा पो0 ककरहटा थाना कोतवाली आजमगढ़ द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र कि प्रार्थिनी की पुत्री सानियाँ दवा लेने हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर गई हुई थी दवा लेकर घर वापस नही आई और मोबाइल और कुछ पैसा साथ मे लेकर गई और शाम को जब मै निकली अपने अगल-बगल पुछने पर पता नही चला एक व्यक्ति ने बताया उसका नाम संदिप यादव उसने बताया कि आपकी लड़की बलरामपुर मे हमको मिली थी और साथ मे मोबाइल भी ली थी । इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर दिनांक 3.6.25 को मु0अ0सं0 253/25 धारा 317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। आज मंगलवार को उ0नि0 देवेन्द्रनाथ दूबे मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त प्रमोद उर्फ गुड्डू पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी मनचोभा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र 26 वर्ष को समय 11.20 बजे आहोपट्टी हैडिल से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।