मऊ:बिजली विभाग के मेगा कैम्प में बिल सुधार सहित3लाख राजस्व की वसूली

घोसी नगर में बिजली विभाग द्वारा जेई अजय त्रिवेदी की अध्यक्षता में आयोजित मेगा कैम्प में समस्या बताते उपभोक्ता।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:विद्युत विभाग घोसी द्वारा घोसी नगर के कस्बाबाजार में रविवार को विद्युत विभाग द्वारा रविवार को मेगा कैम्प का आयोजन अवर अभियंता की अध्यक्षता में समपन्न हुई।जिसमें 70 उपभोक्ताओं ने शिकायत दर्ज किया।विद्युत विभाग द्वारा आयोजित मेगा कैम्प के सम्बंध में अवर अभियंता अजय त्रिवेदी ने बताया कि अधिशाषी अभियंता घोसी आशीष सेठ के निर्देश पर नगर में मेगा कैम्प का आयोजन किया गया है।कैम्प में कूल 70 विद्युत उपभोक्ताओं ने शिकायत दर्ज किया।25 उपभोक्ताओं के बिजली बिलों का संशोधन हुआ।एकमुश्त समाधान योजना के तहत 32 उपभोक्ताओं के बकाया बिलो को नियमानुसार सही कर प्रपत्र बना कर काउंटर पर जमा करने के लिए दिया गया।जिस के चलते विभाग को रु 315155 की राजस्व की प्राप्ति हुई।ओटीएस के तहत 15 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया।अवर अभियंता अजय त्रिवेदी ने उपभोक्ताओं से अपील किया कि अपने बकाया बिलो का समय से भुगतान करने के साथ प्रदेश सरकार की एकमुश्त समाधान योजना का लाभ प्राप्त करे।



