अहरौला थाना क्षेत्र में हुई घटनाओं को लेकर राजनीतिक माहौल हुआ गर्म ।
The political atmosphere became heated due to the incidents that took place in Ahraula police station area
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
आजमगढ़:अहरौला थाना क्षेत्र में दो अलग अलग जगह बाबा भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को अराजकत्ताओ द्वारा खंडित किया गया जैसे ही इसकी जानकारी करनपुर इटौरा ग्राम निवासी और अहरौला ब्लॉक प्रमुख पर के प्रत्याशी यशवंत चौबे उर्फ रोहित को हुई तो उन्होंने इसकी घोर निन्दा करते हुवे कहा की ऐसे लोगो पर मुकदमा पंजीकृत कर कठोर कार्यवाही प्रशासन के द्वारा की जाए ताकि भविष्य में ऐसे लोग ऐसा काम करने से पहले 100 बार सोचे और ये घटना मेरे क्षेत्र में कोई पहली बार नहीं हुई है जबकि कई बार हो चुकी अभी हाल में ऐसा मामला बस्ती भुजवल गांव में ही ऐसी घटना हुई थी और जिसके बाद भी किसी के खिलाफ कोई कठोर कार्यवाही नही हुई यशवंत चौबे ने कहा की जब तक ऐसे लोगो पर कार्यवाही नही होगी तब तक ऐसे अराजकतत्व के लोग नही सुधरेगे । मैं यशवंत चौबे शासन और प्रशासन से यही माग करता हु की ऐसे लोगो पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही हो ताकि भविष्य में ऐसी घटना फिर देखने या सुनने को मिले ।