आजमगढ़ जिले में बिजली हड़ताल से निपटने की प्रशासनिक व्यवस्था नाकाम,30 घंटे से ज्यादा से बंद है सप्लाई,सप्लाई की कोशिश हो रही है बेकार
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहिरौला आजमगढ़;30 घंटे से ज्यादा से बंद है सप्लाई, विभिन्न विभागों के द्वारा की जा रही सप्लाई कोशिश भी हो रही बेकार
अहरौला क्षेत्र में रेडहा विजली सब स्टेशन से लगभग 500 से ज्यादा गांव में बिजली की सप्लाई की जाती है कुल तीन फीडर बनाते ग्रे है अहरौला, कप्तानगंज, और अतरौलिया को बिजली की आपूर्ति की जाती है बीते गुरुवार से सुबह 9:00 बजे से ही बिजली सप्लाई बंद है और लाख कोशिशों के बाद भी अभी तक बिजली की व्यवस्था बहाल नहीं की जा सकत है सब स्टेशन पर लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, के लोग लगाए गए हैं वही अधिकारी भी शासन के निर्देश पर सप्लाई को बहाल कराने की कोशिश कर रहे हैं शुक्रवार को लगभग 1:00 बजे दोपहर में थानाध्यक्ष अहरौला योगेंद्र बहादुर सिंह अपने टीम के साथ रेडहा सब स्टेशन पर पहुंचे थे और उच्चाधिकारियों से वार्ता भी की जिससे संविदा कर्मियों को गिरफ्तारी के लिए भी निर्देशित किया गया है वही लगभग 2:30 बजे रेड़हा सब स्टेशन पर एसडीएम बूढ़नपुर नवीन प्रसाद लगभग घंटे भर तक उच्च अधिकारी से संपर्क साधा एसडीएम ने बताया सभी स्टेशनों के लिए सूची जारी की गई है जिसमें सभी स्टेशन का इंचार्ज घोषित किया गया है लेकिन अहरौला का सूची में नाम ही नहीं है ना तो किसी इंचार्ज को ही घोषित किया गया है जिससे शिडडाऊन भी नहीं मिल पा रहा है। एसडीएम नवीन प्रसाद ने बताया शाम तक एफ आई आर लिखने का निर्देश दिया गया है।।फोटो मेल पर।।