Azamgarh news:ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के नेताओं पर जमकर बोला हमला कार्यक्रम में जो जमीन सरकारी है वह जमीन हमारी है का लगवाया नारा
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहिरौला आजमगढ़:शुक्रवार को क्षेत्र के अभयपुर गांव में एक कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे सुहेलदेव भारती समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधायक ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव पर जमकर हमला बोला कहां कि अखिलेश यादव अपने मुख्यमंत्री काल में जातीय गणना करवाए होते तो आज आजमगढ़ में भी राजभर, मल्लाह, चौहान,नाई, धोबी का बेटा बेटी सिपाही और दरोगा होते कहां की रामगोपाल यादव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने जाते हैं लेकिन उनका मकसद सौ मुकदमों के आरोपी को बचाने के लिए कहां कि 2013 में हाई कोर्ट के द्वारा समान शिक्षा लागू करने के लिए एक आदेश सपा सरकार को भेजा गया था कि जो पाठ्यक्रम प्राइवेट स्कूलों में है वही पाठ्यक्रम सरकारी व्यवस्था में भी लागू हो लेकिन अखिलेश सरकार के द्वारा नहीं लागू किया गया कहां की अखिलेश बबुआ कांग्रेश को पकड़कर छोड़ दें, बुआ मायावती को पकड़कर छोड़ दें और आरएलडी को पकड़कर छोड़ दें लेकिन अगर ओमपकाश राजभर बादा खिलाफी पर छोड़ दें तो यही अखिलेश यादव सवाल करते हैं। हमारे समाज की गिनती नहीं है नहीं तो हमारे समाज के युवा नौजवान आज रोजगार से जुड़े होते उन्होंने कहा कि बड़े नेताओं की जुबान पर पंडित, बाबू साहब, यादव जी और कुछ बडी जाति ही है हम लोगों की गिनती नहीं है कहां की हम इस देश में है तो हमको भी हमारा हिस्सा देना होगा जिसके लिए हम आवाज उठाते हैं और उठाते रहेंगे चाहे बिजली बिल माफ करने के लिए गरीब दलितों की आवाज हम उठाते हैं कहा कि आज सरकार के द्वारा भू माफिया के नाम पर भूमिहीनों को उजाड़ा जा रहा है जो गरीब दबे कुचले लोग 50 वर्षों से सरकारी जमीन पर झुग्गी, झोपड़ी डालकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं उन्हें उजाड़ा जा रहा है। जो भू-माफिया हैं वह खुलेआम सीना तान के घूम रहे हैं ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हम दलित दबे कुचले गरीब को एक नारा दे रहे हैं और उन्होंने जमकर नारा भी लगाया “जो जमीन सरकारी है वह जमीन हमारी है” उन्होंने कहा कि यह नारा हम लेकर आगे बढ़ेंगे और 2024 के चुनाव में हम दिल्ली में भी अपना झंडा लहराएंगे पत्रकारों के सवाल पर सपा बसपा और कांग्रेस पर हमलावर थे लेकिन सत्ता पक्ष पर सवाल पूछने पर वह सीधा सीधा जवाब देने से बचते रहे। उमेश पाल हत्याकांड में शहीद गनर संदीप निषाद के घर नहीं पहुंचे तो उन्होंने कहा कि हमें यह जानकारी नहीं थी की शहीद गनर संदीप निषाद यही के रहने वाले हैं। मौके पर पार्टी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।।फोटो मेल पर।।