जबलपुर पुलिस ने कुख्यात बदमाश को किया गिरफ्तार
The notorious criminal living in Shobhapur of Jabalpur was arrested by Ranjhi Police when he was extorting money from the area by spreading terror. After arresting Praveen Rajak, the police took him to the place where he used to extort money from people by beating them up using his hooliganism. On 6 July the criminal Praveen Rajak along with one of his associates went to the office of Nishant Singh living in Shobhapur and forcibly demanded money and when he refused to give the money they created a ruckus by throwing big stones there. One of the associates of the criminal, Debu Anna, is still absconding and the police is searching for him.
जबलपुर के शोभापुर में रहने वाले कुख्यात बदमाश को रांझी पुलिस ने उस दौरान गिरफ्तार किया, जब वह क्षेत्र में आंतक के दम पर अवैध वसूली कर रहा था। पुलिस प्रवीण रजक को पकड़ने के बाद उस स्थान पर ले गई, जहां पर वह अपनी गुंडागर्दी के दम पर लोगों के साथ मारपीट कर अवैध वसूली किया करता था। 6 जुलाई को बदमाश प्रवीण रजक ने अपने एक साथी के साथ शोभापुर में रहने वाले निशांत सिंह के आफिस में जाकर जबरन पैसों की मांग की, और जब उन्होंने रुपए देने से इन्कार किया तो वहां पर बड़े-बड़े पत्थर पटक कर तोड़फोड़ मचा दी। बदमाश का एक साथी देबू अन्ना अभी फरार है, जिसकी तालाश में पुलिस जुटी हुई है।
दो दर्जन से अधिक मामले है दर्ज प्रवीण पर
मारपीट,अवैध वसूली, शराबखोरी सहित कई संगीन अपराधों में लिप्त 25 वर्षीय प्रवीण रजक ने शोभापुर न्यू शोभापुर में आंतक मचाकर रखा था। राह चलते लोगों के साथ मारपीट, पैसे छीन लेना, चाकू की नोक पर अवैध वसूली करना यह उसका काम हो गया था। स्थानीय लोग जब कभी इसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाते तो यह शोभापुर से फरार हो जाता। बदमाश के खिलाफ दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। 6 जुलाई को आरोपी अपने साथी देबू अन्ना के साथ शोभापुर में रहने वाले निशांत सिंह के घर पहुंचा, जहां उसने रुपए की डिमांड की, जिस पर निशांत ने मना कर दिया। इसके बाद बदमाश ने अपने साथी के साथ मिलकर क्षेत्र में जमकर आंतक मचाया, इतना ही नहीं पत्थरों से निशांत का आफिस भी तोड़ डाला। निशांत ने जानकारी रांझी पुलिस को दी, पर उससे पहले ही वह फरार हो गया।
अंडरब्रिज के नीचे छिपा था-तभी पुलिस ने पकड़ा
मंगलवार की देर रात रांझी थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी को मुखबिर से सूचना मिली की तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम देने वाले प्रवीण रजक जो कि 6 जून के बाद से फरार हो गया था, वह अंडरब्रिज के नीचे अपने कुछ दोस्तों के साथ बैठा हुआ है। यह वहीं बदमाश है, जिसने कि निशांत सिंह के कार्यालय में अवैध वसूली का विरोध करने पर तोड़फोड़ की थी। टीआई ने सूचना मिलते ही टीम के साथ घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी, हालांकि पुलिस को देखते ही बदमाश ने भागने की कोशिश की, जिस पर वह अपना एक हाथ भी तुड़वा बैठा।
जहां था आंतक-वहां हाथ जोड़कर मांग रहा था माफी
मंगलवार की देर रात प्रवीण रजक को गिरफ्तार करने के बाद रांझी थाना प्रभारी टीम के साथ उस वहां पर ले गए, जहां पर कि उसने आतंक मचा रखा था। पुलिस ने पहले तो पूरे इलाके में उसका जुलूस निकाला, उसके बाद वहां पर ले गए, जहां से वह अवैध वसूली किया करता था, इस दौरान बदमाश हाथ जोड़कर पुलिस और स्थानीय व्यापारियों से माफी मांगते हुए कह रहा था कि अब अपराध से तौबा है।
जीना है तो गुंडा टैक्स दो
रांझी थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि 6 जुलाई की रात को बदमाश प्रवीण रजक अपने साथी देबू अन्ना के साथ शोभापुर पहुंचा और निशांत सिहं से गुंडा टैक्स मांगने लगा, कह रहा था जीना है तो डिमांड पूरी करनी होगी। निशांत ने जब इसका विरोध किया तो उसने अपने साथी के साथ मिलकर पहले तो क्षेत्र में जमकर गाली-गलौच की और फिर आफिस में तोड़फोड़ कर दी। वारदात की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो, मौके पर पहुंच गई, पर उससे पहले ही वह फरार हो गया। देर रात को उसे अंडरब्रिज के पास से गिरफ्तार किया है, उसके साथी देबू अन्ना की तालाश जारी है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बाइट उमेश गोलानी थाना प्रभारी
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट