नया मोहल्ला में विशाल लंगर-ए-आम का आयोजन

A huge Langar-e-Aam was organized in Naya Mohalla

 

जबलपुर। शहीद-ए-आजम हज़रत इमाम हुसैन आली मुकाम की याद में प्रतिवर्षांनुसार आज बुधवार को नया मोहल्ला स्थित बंद कुआँ प्रांगण में वरिष्ठ समाज सेवी पप्पू वसीम खान के सौजन्य से पिछले 40 वर्ष से विशाल लंगर-ए-आम का आयोजन किया जाता है । जिसमें सुबह 8 बजे कुरान ख्वानी एवं नजरों न्याज पेश की गई। तदोपरांत विशाल लंगर ए आम तकसीम किया इस अवसर पर महिलाओं सहित पुरुषों ने भारी तदाद में शिरकत करते हुए लंगरे आम का तबर्रुक खाया इस अवसर पर पप्पू वसीम समाजसेवी,ताहिरअली , कलीम खान पार्षद,अशरफ मंसूरी,जावेद खान, नजीब खान अशरफ भाई, सहित कई लोगो ने शिरकत किया । और देश की अमन शांति के दुआएं मांगी गई

बाइट पप्पू वसीम

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button