कोटेदारों की समस्याओं को लेकर अतरौलिया में बैठक, 15 जुलाई को डीएम को ज्ञापन, 18 जुलाई को लखनऊ में प्रदर्शन

Meeting in Atrauliya regarding the problems of the ration dealers, memorandum to the DM on July 15, demonstration in Lucknow on July 18

रिपोर्ट चन्द्रेश यादव

अतरौलिया के लीलावती मैरिज हॉल में शुक्रवार को तीनों ब्लॉक अतरौलिया, कोयलसा और अहिरौला के कोटेदारों की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य विषय राज्य सरकार द्वारा कोटेदारों के खिलाफ लागू की गई नई शर्तों और कमीशन वृद्धि की मांग रहा।कोटेदार संघ के जिला अध्यक्ष विजय कुमार राय ने जानकारी दी कि नए शासनादेश के अनुसार अब कोटेदारों को स्टॉक रजिस्टर और प्रमाण पत्र वितरण रजिस्टर की ऑनलाइन प्रति तीन वर्षों तक सुरक्षित रखनी होगी। इसके अलावा, उन्हें केवल एक “एजेंट” के रूप में नियुक्त किया जाएगा और सरकार जब चाहे उन्हें हटा सकती है। साथ ही, राशन दुकान का बिजली बिल और अन्नपूर्णा भवन की मरम्मत भी कोटेदारों को ही करनी होगी। मोबाइल पर उपभोक्ताओं को भेजे जाने वाले मैसेज के फीडबैक की जिम्मेदारी भी कोटेदारों पर डाली गई है।इन सब शर्तों के विरोध में यह निर्णय लिया गया कि 15 जुलाई 2025 को जिले के सभी कोटेदार डीएम को एक ज्ञापन सौंपेंगे, और 18 जुलाई को लखनऊ स्थित जवाहर भवन एवं खाद्य एवं रसद आयुक्त कार्यालय का घेराव करेंगे।जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने कहा कि कोटेदारों को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। न तो उन्हें उचित मात्रा में राशन मिल पा रहा है और न ही उनके हितों की सुरक्षा हो रही है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए सरकार को कोटेदारों की मांगों को गंभीरता से लेना चाहिए। बैठक में तीनों ब्लॉकों के कोटेदारों ने एकजुटता दिखाई और संघर्ष के लिए तैयार रहने का संकल्प लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button