Azamgarh :चोरी के वाहन के साथ एक गिरफ्तार

चोरी के वाहन के साथ एक गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादी मुकदमा विवेकानन्द सिंह पुत्र रमेशचन्द्र सिंह निवासी ग्राम चेवता थाना कप्तानगंज आजमगढ़ ने थाना कप्तानगंज पर लिखित तहरीर दी कि 11.07.2025 को सायं 07 बजे अपनी बाईक से जिसका न0 UP50 BJ 1549 से अपने खेत पर धान की रोपाई के लिए ट्युवेल पर गया था वहाँ से लगभग 30 मिनट बाद वापस सडक पर पहुँचा तो देखा की उसकी बाईक गायब थी घर परिवार को मोटर साईकिल चोरी की सूचना दिया जिस पर उसके घर परिवार व पडोस के लोग तुरन्त खोज बीन करना शुरू किये तो एक व्यक्ति कृपाल गुप्ता की दुकान के बगल मे खाली खेत जहाँ झांडी है वहाँ पर मोटर साईकिल छिपाते हुए दिखा कि सभी लोगो ने मोटर साईकिल व दिख रहे व्यक्ति को पकड़ने के लिये आगे बढे तो वह मोटर साईकिल को छोड़कर भागने लगा कि घर परिवार व गांव के लोगो ने मिलकर उस व्यक्ति को कुछ ही दूरी पर पकड़ लिये आवेदक द्वारा नामजद तहरीर दिया गया, थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 202/2025 धारा- 303(2)/317(2)/351(3)/352 बीएनएस पंजीकृत हुआ। मुकदमा उपरोक्त की विवेचना उ0नि0 अमन तिवारी द्वारा की जा रही है व मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त अतुल सिंह S/O स्व0 नागेन्द्र सिंह ग्रा0 चेवता थाना कप्तानगंज के विरूद्ध धारा 303(2)/317(2) /351(3)/352 बीएनएस में प्रचलित है। तथा अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किये जाने हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए रवाना किया गया ।
आज शनिवार को उ0नि0 विद्याशंकर पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त अतुल सिंह पुत्र स्व0 नागेन्द्र सिंह निवासी ग्राम चेवता थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ को चोरी के वाहन के साथ ग्राम चेवता से समय करीब रात्रि 02.49 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button