Azamgarh :शादी का लालच देकर नाबालिग लड़की को भगा ले जाने वाला गिरफ्तार
शादी का लालच देकर नाबालिग लड़की को भगा ले जाने वाला गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादी मुकदमा ने थाना सिधारी पर लिखित तहरीर दी कि प्रतिवादी गण द्वारा वादी की पुत्री उम्र करीब 17 वर्ष को शादी का झांसा देकर भगा ले जाना तथा प्रतिवादी के घर पूछने जाने पर वादी को गाली गुप्ता देते हुए मारना पीटना व जाँच से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे दाखिल किया कि दाखिला तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 87/137(2)/115(2)/352/351(3) भादवि बनाम 1. विशाल गौंड पुत्र सुदर्शन गौंड़ 2.सुदर्शन पुत्र अज्ञात 3. बरसाती देवी पत्नी सुदर्शन गोंड निवासीगण जाफरपुर थाना सिधारी आजमगढ़ के पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना म0उ0नि0 निर्मला द्वारा सम्पादित किया जा रहा है ।
आज शनिवार को म0उ0नि0 निर्मला मय हमराह द्वारा रेलवे क्रासिंग मूसेपुर के पास से मुकदमा उक्त से सम्बन्धित अभियुक्त विशाल गौड़ पुत्र सुदर्शन गौड़ साकिन जाफरपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष को समय 10.45 बजे मुखबिर के सूचना पर हिरासत पुलिस में किया गया ।