Azamgarh :गैर-इरादत्तन हत्या के प्रयास में 02 गिरफ्तार
गैर-इरादत्तन हत्या के प्रयास में 02 गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
गनपत राजभर पुत्र बिरजू राजभर ग्राम साल्हेपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ की पुत्री घर से बाहर रात्रि समय करीब 9.00 बजे वर्तन धो रही थी उसी समय विपक्षी अनुज राजभर आवेदक की पुत्री के साथ छेड़खानी की गयी, आवेदक की पुत्री चिल्लाने लगी तो वह भाग गया आवेदक ने अपने घर अनुज राजभर को बुलाया और दो थप्पड मारा कि ऐसा तुमने क्यो किया उसी बात पर नाराज होकर गांव के पड़ोसी त्रिपुरारी राजभर पुत्र बालकिशुन, अनुज राजभर पुत्र बालकिशुन, कल्लू राजभर पुत्र बालकिशुन, रूग्द्दी देवी पत्नी बालकिशुन, जशवन्ती राजभर पुत्री बालकिशुन नि0गण ग्राम साल्हेपुर थाना जीयनपुर जपनद आजमगढ आवेदक के घऱ में घुसकर लाठी डण्डा ईट पत्थर से गाली देते हुए आवेदक की पत्नी व पिता बिरजू राजभर व माँ कलावती देवी एवं आवेदक को मारने लगे । आवेदक के पिता को गम्भीर चोट आ गयी जिन्हें ईलाज के लिए प्राईवेट डाक्टर छपरा सुल्तानपुर ले गये दवा इलाज कराया गया आवेदक अपने पिता को ईलाज के बाद लेकर घर चले आये पिता को गम्भीर चोट लगने के कारण घर पर ही लगभग 3.00 बजे भोर में आवेदक के पिता की मृत्यु हो गयी प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 267/2025 धारा 3(5)/74/333/115(2)/352/125/105 BNS बनाम 1. त्रिपुरारी राजभर पुत्र बालकिशुन 2. अनुज राजभर पुत्र बालकिशुन 3. कल्लू राजभर पुत्र बालकिशुन 4. रूग्द्दी देवी पत्नी बालकिशुन 5 जशवन्ती राजभर पुत्री बालकिशुन नि0गण ग्राम साल्हेपुर थाना जीयनपुर जपनद आजमगढ के पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना उ0नि0 रतन सिंह पटेल चौकी प्रभारी ईमिलिया द्वारा सम्पादित की जा रही है । विवेचना के क्रम में ।
आज शनिवार को उ0नि0 रतन सिंह पटेल मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. त्रिपुरारी राजभर पुत्र स्व0 बालकिशुन नि0 ग्राम साल्हेपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 22 वर्ष 2. अनुज राजभर पुत्र स्व0 बालकिशुन नि0 ग्राम साल्हेपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 18 वर्ष को शेखमौली करतारपुर पंचायत भवन के पास रोड के किनारे से समय करीब 07.45 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक अदद आलाकत्ल डण्डा बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।