Azamgarh :चोरी के मोटर के साथ एक गिरफ्तार
चोरी के मोटर के साथ एक गिरफ्तार
चोरी के मोटर के साथ एक गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
शशांक यादव पुत्र प्रेमचन्द यादव निवासी गड़ेरुआ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ मय हमराह भाई गौरव यादव पुत्र प्रेमचन्द यादव निवासी गड़ेरूआ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ मो0नं0 9451330050 मय एक नफर अभियुक्त अभिषेक शर्मा पुत्र अंगद शर्मा ग्रा0 महरौली पो0 पिहार थाना रौनापार आजमगढ़ मय चोरी के एक अदद मोटर के उपस्थित थाना आकर एक लिखित तहरीर दिया गया कि विपक्षी 1. अभिषेक शर्मा पुत्र अंगद शर्मा ग्रा0 महरौली पो0 पिहार थाना रौनापार आजमगढ़ 2. अमन साहनी पुत्र रोहित साहनी निवासी ग्रा0 बरहपुर पो0 गडेरुआ थाना जीयनपुर आजमगढ़ द्वारा वादी मुकदमा के ट्यूबेल से मोटर चुरा लिया गया था मौके से वादी मुकदमा मय हमराह खुद के भाई गौरव यादव द्वारा अभियुक्त अभिषेक शर्मा पुत्र अंगद शर्मा निवासी महरौली को अपने साथ पकड़कर लेकर थाना उपस्थित आये है आवेदक के लिखित प्रा0पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 269/2025 धारा 303(2)/317(2) BNS बनाम 1. अभिषेक शर्मा पुत्र अंगद शर्मा ग्रा0 महरौली पो0 पिहार थाना रौनापार आजमगढ़ 2. अमन साहनी पुत्र रोहित साहनी निवासी ग्रा0 बरहपुर पो0 गडेरुआ थाना जीयनपुर आजमगढ़ के पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 जाफर खान चौकी प्रभारी लाटघाट द्वारा सम्पादित की जा रही है ।
दिनांक 11.07.25 को उ0नि0 जाफर खान मय हमराह मय आम जनमानस के सहयोग से मु0अ0सं0 269/2025 धारा 303(2)/317(2) BNS से सम्बन्धित अभियुक्त अभिषेक शर्मा पुत्र अंगद शर्मा ग्रा0 महरौली पो0 पिहार थाना रौनापार आजमगढ़ उम्र करीब 27 वर्ष को वहद ग्राम वादी मुकदमा का खेत ग्राम गड़ेरूआ के पास से नियमानुसार दिनांक 11.07.2025 को समय करीब 12.45 बजे रात्रि अभियुक्त के कब्जे से एक अदद मोटर बरामद किया गया तथा अभियुक्त को नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया व आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।