Azamgarh :गोपालपुर विधायक ने बाढ़ क्षेत्र का किया दौरा कटान पीड़ितों का जाना हाल
गोपालपुर विधायक ने बाढ़ क्षेत्र का किया दौरा कटान पीड़ितों का जाना हाल
रिपोर्ट : कमलाकांत शुक्ल, महराजगंज (आजमगढ़)
महराजगंज विकासखंड क्षेत्र के आराजी मलहपुरवा ग्राम पंचायत के गंगापुर गांव में बीते कुछ दिनों से जारी घाघरा नदी की कटान से पीड़ित देवारा वासियों का हाल जानने के लिए रविवार को क्षेत्रीय विधायक नफीस अहमद ने बाढ़ क्षेत्र का दौरा किया और पीड़ितों का हाल जाना ।
प्रशासन द्वारा कटान को रोकने के लिए किये जा रहे प्रयासों को नाकाफी बताते हुए प्रदेश सरकार की आलोचना किया और कहा कि प्रत्येक वर्ष घाघरा नदी की कटान से ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है शासन द्वारा समय रहते जो आवश्यक कार्य किया जाना चाहिए वह नहीं किया जाता है जिससे ग्रामीणों को समस्याओं का दंश झेलने के लिए मजबूर होना पड़ता है । देवारांचल की समस्याओं सहित नदी की कटान का मुद्दा हमने कई बार विधानसभा में उठाया परंतु वर्तमान सरकार मुद्दों से हटकर केवल पूंजी पतियों के खजाने को भरने का कार्य कर रही है । उन्होंने कहा कि कटान से प्रभावित लोगों को शासन द्वारा उचित मुआवजा के साथ विस्थापन हेतु जमीन मुहैया कराना चाहिए जिससे ग्रामीण सुरक्षित जगह विस्थापित हो सकें । प्रभावित लोगों की सूची तैयार करके यह मुद्दा फिर से विधानसभा में उठाकर शासन प्रशासन तक ले जाऊंगा । इस दौरान महराजगंज नगर पंचायत के समाजसेवी गोरेलाल जायसवाल ने भी पीड़ित ग्रामीणों को यथासंभव मदद करने का आश्वासन दिया । मौके पर पूर्व महाप्रधान शीला यादव, संतविजय यादव सहित क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।