Azamgarh :संयुक्त पत्रकार कल्याण समिति के संस्थापक स्व0 मिठाई लाल की मनाई गयी 12वीं पूण्यतिथि

संयुक्त पत्रकार कल्याण समिति के संस्थापक स्व0 मिठाई लाल की मनाई गयी 12वीं पूण्यतिथि

रिपोर्टर शिवम सिंह

मार्टिनगंज।आज़मगढ़
संयुक्त पत्रकार कल्याण समिति के संस्थापक एवं उ0प्र0 सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के पूर्व महामन्त्री एवं जिले में चार दशक तक आंचलिक पत्रकारिता के प्रखर पत्रकार स्व0 मिठाई लाल यादव की 12वीं पूण्यतिथि रविवार को उनके पैतृक निवास फूलपुर तहसील के तिघरा गांव में सादगी पूर्ण ढंग से मनायी गयी। इस दौरान वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तृत चर्चा किया ।
इस अवसर पर संयुक्त पत्रकार कल्याण समिति के अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह एवं महामंत्री श्याम लाल यादव के साथ क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग व पत्रकारिता जगत के लोगों ने उनके चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह एवं महामंत्री श्यामलाल ने कहा कि स्व0 मिठाई लाल ने शिक्षक रहते हुए पत्रकारिता जगत के पुरोधा रहे । उन्होंने दूरदर्शी पत्रकारिता के बल पर संयुक्त पत्रकार समिति की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो हम लोगों के लिए अविस्मरणीय रहेगा। वही सिद्धेश्वर पांडेय ने कहा कि उनका सपना था कि पत्रकार समितियों के सम्मान एवं पत्रकारों के कल्याण के लिए संयुक्त पत्रकार समिति की स्थापना कर प्रदेश में पत्रकारों को मुख्यधारा से जोड़ने का है । जो आज के समय मे फलीभूत हो रहा है ।
इस दौरान डॉ पृथ्वीराज सिंह, वीरेन्द्र कुमार यादव, डॉ राजकुमार यादव, डॉ. सुरेंद्र कुमार यादव, वीरेंद्र कुमार , राम फेर यादव, सियाराम गुप्ता ,सूर्य प्रकाश यादव , सन्दीप यादव , रविन्द्र यादव, राम अवध यादव, अरुण कुमार , वैभव यादव, विशाल , विपुल आदि लोग उपस्थित रहे। अंत में स्व0 मिठाई लाल यादव के छोटे बेटे डॉ सत्येन्द्र कुमार यादव ने उपस्थित सभी लोगो का आभार ब्यक्त किया। अध्यक्षता पृथ्वीराज सिंह एवं संचालन सत्येंद्र कुमार यादव ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button