Azamgarh :दुःखद हादसे में बच्चे की मौत पर पीड़ित परिवार से मिले कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर, हर संभव मदद का भरोसा,,

दुःखद हादसे में बच्चे की मौत पर पीड़ित परिवार से मिले कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर, हर संभव मदद का भरोसा,,

बाँसफोर समाज के उत्थान के लिए प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की अपील।

रिपोर्ट चन्द्रेश यादव

अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र स्थित डाक बंगला के सामने हाल ही में हुए एक दर्दनाक हादसे में बाँसफोर समाज के एक मासूम बच्चे की मृत्यु हो गई। इस दुःखद घटना की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर शोक संतप्त परिवार से डाक बंगले में मिले और अपनी गहरी संवेदना प्रकट की। मंत्री राजभर ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए उन्हें हर संभव आर्थिक एवं प्रशासनिक सहायता दिलाने का भरोसा दिया। उन्होंने तुरंत जिलाधिकारी आज़मगढ़ से फोन पर वार्ता कर सहायता प्रक्रिया को शीघ्र शुरू करने की अपील की और कहा कि “हम सुहेलदेव समाज के लोग अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के साथ खड़े रहने में विश्वास करते हैं। बाँसफोर समाज आज भी उपेक्षा और बदहाली का जीवन जी रहा है, ऐसे समय में शासन और प्रशासन का दायित्व बनता है कि वह इनके साथ खड़ा हो।”
उन्होंने विशेष रूप से बाँसफोर समाज की सामाजिक स्थिति पर चिंता जताई और कहा कि शासन स्तर पर ऐसी जातियों को मुख्यधारा में लाने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। ओमप्रकाश राजभर के इस दौरे से पीड़ित परिवार और स्थानीय समुदाय में यह विश्वास जगा है कि उनकी आवाज को सरकार तक पहुँचाने वाला कोई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button