एसपी ने थाना फूलपुर में नव-निर्मित एवं जीर्णोद्धार किए गए भवनों का किया लोकार्पण
Senior Superintendent of Police Azamgarh inaugurated the newly constructed and renovated buildings at Phoolpur police station
आजमगढ़, 14 जुलाई 2025 — वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री हेमराज मीना ने आज थाना फूलपुर अंतर्गत विभिन्न नव-निर्मित एवं पुनर्निर्मित भवनों का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं नागरिक केंद्रित बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण संरचनाओं का उद्घाटन किया।
उद्घाटन किए गए प्रमुख भवन एवं कार्यालय:
➡ थाना फूलपुर परिसर में मुख्य गेट का उद्घाटन फीता काटकर किया गया।
➡ थाना प्रभारी/जनसुनवाई कक्ष का उद्घाटन कर आमजन से जुड़ाव को प्राथमिकता देने का संदेश दिया गया।
➡ प्रशासनिक भवन, क्षेत्राधिकारी कार्यालय तथा चौकी अम्बारी के जीर्णोद्धार उपरांत पुनः शुरू किए गए भवनों का विधिवत उद्घाटन किया गया।
➡ आजमगढ़-जौनपुर सीमा क्षेत्र पर अपराध नियंत्रण की दृष्टि से स्थापित नए पुलिस बूथ “खानजहापुर” का भी शुभारंभ किया गया।
जनसंवाद एवं समस्याओं के समाधान पर बल
उद्घाटन के पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों के साथ गोष्ठी की, जिसमें उन्होंने जनसमस्याओं को सुना तथा उनके शीघ्र समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने थाना क्षेत्र के चौकीदारों के साथ भी संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं जानीं एवं समाधान का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री चिराग जैन, क्षेत्राधिकारी फूलपुर श्री किरनपाल सिंह, तथा थाना फूलपुर के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।