अपराधियों की खैर नहीं: जबलपुर में ‘तीसरी आंख’ से कसा जा रहा शिकंजा
जबलपुर में अपराध पर नजर: पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तेज़ी से लग रहे सीसीटीवी कैमरे
जबलपुर पुलिस का नया फार्मूला: अब ‘तीसरी आंख’ से होगा अपराध पर वार
जबलपुर जिले में बढ़ते अपराध के ग्राफ की कमर तोड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा अब तीसरी आंख का प्रयोग करते हुए उनकी धर पकड़ करने का फार्मूला तैयार किया है जिसके तहत शहर और ग्रामीण इलाके के तमाम थाना/ चौकी प्रभारी को अधिक से अधिक संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगवाने और उनका एक्सेस थाने में उपलब्ध करने की व्यवस्था करने को कहा है इसी तारतम में यादव कॉलोनी चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि चौकी के अंतर्गत आने वाले जीरो डिग्री और स्कीम नंबर 41 में सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल कर आए गए हैं आपको बता दे की सुनसान होने के कारण यह क्षेत्र अपराधियों और आपराधिक गतिविधियों के लिए काफी चर्चा में रहा है अब ऐसे में यहां सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल हो जाने से न केवल अपराध को रोकने में सहायता मिलेगी बल्कि उनकी धर पकड़ के लिए राह भी आसान हो जाएगी। इस दौरान पुलिस द्वारा अन्य व्यापारियों और नगर वासियों से भी निवेदन किया जा रहा है कि वह अधिक से अधिक संख्या में अपने घर और दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगवाएं ताकि भविष्य में होने वाली किसी भी अपराधी गतिविधि के संबंध में कैमरे की फुटेज हासिल कर अपराधियों की धर पकड़ की जा सके।
जबलपुर से वाजिद खान कीरिपोर्ट