आजमगढ़ में जांच टीम पहुंचने पर मुर्गा दुकानदार दुकान बंद कर फरार
Azamgarh:When the investigation team arrived, the chicken shopkeeper closed his shop and
तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज ( आजमगढ़ ) लालगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सोशल मीडिया के माध्यम से मुर्गा ,मीट, मछली विक्रप के सम्बध मे प्राप्त सूचना पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के प्रवर्तन दल द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ सोफियान मुर्गा की दुकान का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान दुकान बंद पायी गयी । जब कि जांच टीम के आने के पहले दुकान खुली थी । जांच टीम दुकान पर पहुंचने के पहले मुर्गा का दुकानदार दुकान बंद कर फरार हो गया ।