Azamgarh :मार पीटकर आँख खराब कर देने वाला गिरफ्तार
मार पीटकर आँख खराब कर देने वाला गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादी रामअवध सरोज पुत्र स्व0 दासू नि0 ग्राम पो0 जैतीपुर थाना बरदह जनपद आजमगढ द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि दिनांक 16.04.2025 समय करीब 10 बजे रात्रि को प्रमोद सरोज पुत्र लल्लन व दिलीप पुत्र धर्मू नि0ग्राम सिसरेडी उपरोक्त ने प्रार्थी के घर के बगल प्राकृतिक रुप से उगा गांजे के पेंड को रगड कर एंव तोड कर पी रहे थे प्रार्थी मना किया तो उक्त लोग प्रार्थी को माँ बहन की भद्दी गाली देते, मारने-पीटने लगे, प्रार्थी जान बचाकर भागा इसके बाद प्रमोद सरोज ने फोन करके अपने बडे भाई समीर सरोज पुत्र लल्लन सरोज को बुलाया, प्रार्थी सोचा की उपरोक्त लोग चले गये तो प्रार्थी अपने घर की तरफ आ रहा था कि इतने मे समीर सरोज व प्रमोद सरोज व दिलीप ने प्रार्थी को पकड लिये और मारे-पीटे, प्रार्थी भागने का प्रयास किया को उक्त प्रमोद सरोज ने वाइक की चाभी से प्रार्थी के आँख मे मारा और चाभी आंख मे घुमा दिया प्रार्थी की वाई आंख पुतली निकल गयी है। उक्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 107/25 धारा 115(2),352,118(1),351(3) BNS बनाम अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। दौरान विवेचना उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 118(2) BNS की बढोत्तरी की गयी। आज मंगलवार को उ0नि0 पुनीत कुमार श्रीवास्तव मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त प्रमोद सरोज पुत्र लल्लन सरोज उम्र 24 वर्ष ग्राम सिसरेडी थाना बरदह जनपद आजमगढ को बेसो नदी पुल सराय मोहन से समय करीब 09.00 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।