Azamgarh :युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादिनी/पीड़िता द्वारा तहरीर दिया गया कि अभियुक्त राघव रावत पुत्र विनोद रावत निवासी सियरही थाना दोहरीघाट जनपद मऊ द्वारा लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व से वादिनी को अपने प्रेम जाल में फसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया जा रहा था, जिससे वादिनी को एक बच्ची भी है एवं खुद की माँ के मृत्यु के बाद वादिनी के पिता द्वारा भी कई बार वादिनी का शोषण व बलात्कार किया गया तथा किसी को बताने पर जान से मार देने की धमकी दी गयी। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 263/25 धारा 64(1), 351(3) बीएनएस व 3/4 पास्को एक्ट बनाम 1. राघव पुत्र विनोद साकिन सिपरही थाना दोहरीघाट जनपद मऊ 2. वादिनी के पिता के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। अब तक की विवेचनात्मक कार्यवाही से मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त वादिनी के पिता के विरूद्ध धारा 64(2)/351(3) बीएनएस व 5(ढ़)/6 पाक्सों एक्ट तथा अभियुक्त राघवेन्द्र उर्फ राघव रावत पुत्र विनोद रावत निवासी सियरही थाना दोहरीघाट जनपद मऊ के विरूद्ध धारा 64(1) बीएनएस व 3/4 पाक्सों एक्ट का जुर्म होना पाया गया। आज मंगलवार को थानाध्यक्ष थाना रौनापार अनुपम जायसवाल मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त राघवेन्द्र उर्फ राघव रावत पुत्र विनोद रावत निवासी सियरही थाना दोहरीघाट जनपद मऊ को ग्राम सुरौली बार्डर से समय करीब 11.20 बजे गिरफ्तार किया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।