Azamgarh :पुलिस मुठभेड़ में दो गाजा तस्कर घायल, देसी तमंचा कारतूस वह 15 किलो 350 ग्राम गाजा के साथ गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में दो गाजा तस्कर घायल, देसी तमंचा कारतूस वह 15 किलो 350 ग्राम गाजा के साथ गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादी मुकदमा थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ की लिखित फर्द के आधार पर दिनांक- 16.07.2025 को अभियुक्तगण
सचिन उर्फ आकृति पाण्डेय पुत्र रामदयाल पाण्डेय निवासी अचलीपुर थाना अतरौलिया आजमगढ़
नरसिंह यादव पुत्र देवनारायण यादव निवासी देवारा तुर्कचारा मोती का पुरा थाना महराजगंज आजमगढ़ के विरुद्ध थाना अतरौलिया आजमगढ पर मु0अ0सं0- 0234/25 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट व 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है ।
थानाध्यक्ष अतरौलिया अमित कुमार मिश्रा मय हमराह व SOG प्रभारी आजमगढ़ मनीष पाल मय हमराह को सूचना मिली कि दो बदमाश अवैध वस्तु लिये मदियापार अहरौला मार्ग से मोटरसाइकिल से आ रहे है जिनकी चेकिंग की जाये तो पकड़े जा सकते है । इस सूचना पर तत्काल पुलिस बल ग्राम जमीन अगया अंडरपास के आगे चेकिंग करने लगे जहां पर मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति मदियापार अहरौला मार्ग से आता हुआ दिखाई दिये, उक्त व्यक्ति पुलिस वालो को देखकर गाडी घुमारकर वापस तेजी से भागने लगे जिसका पीछा थाना अतरौलिया व SOG की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा किया गया जो ग्राम खदेरुपट्टी के पास बारिश के कारण फिसलकर गिर गये मोटरसाइकल के पीछे बैठे बदमाश द्वारा पुलिस पर जान मारने की नियत से फायर कर दिया, पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायरिंग की गयी, जिसमें अभियुक्त सचिन पाण्डेय उपरोक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है व दूसरा मोटरसाइकिल चालक अभियुक्त नरसिंह यादव उपरोक्त व घायल अभियुक्त सचिन पाण्डेय उपरोक्त को समय करीब 12.35 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। घायल अभियुक्त के इलाज हेतु सीएचसी अतरौलिया भेजा गया। अभियुक्त सचिन पाण्डेय उपरोक्त द्वारा कबूल किया गया कि उसने अपने साथी नरसिंह यादव के साथ मिलकर मोटरसाइकिल से जाते हुये ग्राम जमीन दशांव के पास हवाई फायरिंग की थी तभी मौके पर पुलिस की गाडी देखकर बच बचाकर भाग गये ।
घायल अभियुक्त की पहचान 1.सचिन पाण्डेय उर्फ आकृति पाण्डेय पुत्र रामदयाल पाण्डेय निवासी अचलीपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ के रूप में की गयी । घायल अभियुक्त सचिन पाण्डेय उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया व अन्य दूसरे अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया । दोनो अभियुक्तो के कब्जे से दो अलग अलग बोरियों में क्रमशः 10 किलो 150 ग्राम व 05 किलो 200 ग्राम कुल 15 किलो 350 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अतरौलिया पर मु0अ0सं0- 0234/25 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट व 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया ।