भदोही :नपा बोर्ड की बैठक में सभी प्रस्ताव को मिली मंजूरी

Bhadohi news :करीब 10 करोड़ रुपए से कराया जाएगा नगर के विभिन्न वार्डों में विकास कार्य

भदोही। नगर पालिका परिषद के सभागार में गुरुवार पालिकाध्यक्ष नरगिस अतहर की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई। जिसमें सभी प्रस्तावों पर सभासदों ने सर्वसम्मति से अपनी मुहर लगाई। करीब 10 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को मंजूरी दी गई।इस दौरान अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह ने बैठक में एजेंडे की जानकारी दी। इस दौरान इंदिरा मिल चौराहे से भरत मौर्य पेट्रोल पंप होते हुए कार्पेट सिटी गेट तक अंडरग्राउंड कवर्ड अक्टागोल पोल एवं लाइट सहित कंप्लीट कार्य का स्थल परिवर्तन कर चौरी रोड प्रमोद वस्त्रालय से इंदिरा मिल चौराहे तक एवं रजपुरा चौराहे से गजिया ओवरब्रिज होते हुए जौनपुर रोड पर लगाए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। 90 वाट स्ट्रीट लाइट 1000 पीस लगाए जाने की मंजूरी दी गई। विभिन्न वार्डों में सीवेज लाइन के निर्माण, पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पाइप लाइन के विस्तार एवं सबमर्सिबल लगाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। विभिन्न वार्डों में प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ कराने के लिए सामाग्री क्रय के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। 15वां वित्त से प्राप्त धनराशि से मानक संचालन प्रक्रियानुसार (एसओपी) विभिन्न कार्य कराने की मंजूरी मिली। जमुनीपुर न्यू कालोनी के जलकल कंपाउंड में इंटरलॉकिंग एवं सुंदरीकरण की स्वीकृति प्रदान की गई। नगर के सीमांर्गत आवश्यकतानुसार सार्वजनिक स्थलों पर दो पिंक शौचालय के निर्माण एवं भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई। रेवडा मठ में शौचालय, इंटरलॉकिंग का कार्य कराए जाने की मंजूरी दी गई। वृक्षारोपण के लिए ट्री गार्ड तैयार किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। पिपरिस गौशाला में जनरेटर की आपूर्ति की मंजूरी दी गई। नगर सीमांर्गत प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की स्वीकृति मिली।डॉ.मो.अतहर अंसारी, गुलाम हुसैन संजरी, गिरधारी जायसवाल, अरविंद मौर्य, इसरार अहमद, सुफियान अंसारी, अजय दुबे, प्रदीप यादव, अबरार अंसारी, अशरफ अली, रमेश सरोज, मो.अनस अंसारी, पिंकी गुप्ता, शबाना खानम व सुमन देवी, नाजिश सेराज अंसारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button