जबलपुर मध्य प्रदेश कटंगी के निदान वॉटरफॉल में डूबे युवक की मिलीलाश
Katni Jabalpur news:Jabalpur, Madhya Pradesh: Body of a young man who drowned in the Nidan waterfall in Katangi has been found
जबलपुर :कटंगी के निदान वॉटरफॉल में बुधवार शाम एक युवक नहाने के दौरान डूब गया था जिसके दौरान उसकी मौत हो गई लगातार युवक की तलाश चल रही थी जिसके बाद गुरुवार सुबह उसकी लाश निदान वॉटरफॉल में मिली। बताया जाता है कि युवक गढ़ा इलाके का रहने वाला था और अपने साथियों के साथ निदान वॉटरफॉल में नहाने आया था इस दौरान ऊंचाई पर जाकर नहा रहा था जिसके बाद उसका पैर फैसला ओर नीचे कुंड में आकर जा गिरा इसके बाद से उसका पता नहीं चल पा रहा था।कटंगी पुलिस की टीम लगातार उसकी तलाश में जुटी थी गढ़ा इलाके के रहने वाले राजेंद्र झरिया की गुरुवार सुबह लाश मिली है कटंगी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश का पंचनामा कराया वही आपको बता दें कि निदान वॉटरफॉल में नहाने के लिए आ रहे हैं युवकों की लापरवाही कहीं ना कहीं उन पर भारी पड़ रही है लेकिन इसके साथ ही वन विभाग की बदइंतजामी भी यहां पर देखने को मिलती है यहां पर वन विभाग ने किसी भी प्रकार के सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए हैं जिसके चलते यहां पर आने वाले युवा ऊपर वॉटरफॉल पर चढ़ जाते हैं जिससे कि हर साल इस तरह की घटना होती है वहीं पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर युवक की लाश को निकलवाया और इसके बाद इसका पंचनामा कराया है.
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट