पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा हत्याकांड: तौसीफ बादशाह ने रची थी साजिश, शूटर्स ने की जश्न मनाते हुए फरारी
Chandan Mishra murder case in Patna's Paras Hospital: Tausif Badshah had hatched the conspiracy, shooters absconded while celebrating
पटना, बिहार। राजधानी पटना स्थित पारस अस्पताल में हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस को एक चौंकाने वाला सुराग हाथ लगा है। जांच में सामने आया है कि इस हत्या की साजिश कुख्यात अपराधी तौसीफ बादशाह ने रची थी, जो पहले भी कई बार जेल जा चुका है।पुलिस के मुताबिक, वारदात के दिन दो बाइक पर सवार छह अपराधी अस्पताल पहुंचे थे। इनमें से पांच शूटर सीधे अस्पताल के अंदर घुसे और कमरा नंबर 209 में भर्ती चंदन मिश्रा पर गोलियां बरसाकर फरार हो गए। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या के बाद आरोपी रास्ते में जश्न मनाते हुए बाइक पर फरार हुए, जिसकी तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं।जांच में खुलासा हुआ है कि तौसीफ बादशाह ने पहले ही पारस अस्पताल की हर गतिविधि और स्थानों की जानकारी जुटा ली थी। उसने अपने एक करीबी का लंबे समय तक यहां इलाज कराया था, जिससे उसे अस्पताल के अंदरूनी हिस्सों की पूरी जानकारी थी।वारदात वाले दिन आरोपी इमरजेंसी गेट से अस्पताल में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने गेट पास की मांग की। पास नहीं होने के कारण आरोपी ओपीडी के रास्ते से अंदर घुसे और सीधे चंदन मिश्रा के कमरे तक पहुंचे।कमरे के लॉक की खराबी का फायदा उठाकर शूटरों ने दरवाजा खोला और चंदन मिश्रा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पुलिस का कहना है कि अपराधियों ने पहले से पूरी तैयारी कर रखी थी, जिसमें कमरे का नंबर, लॉक की स्थिति और मिश्रा की मौजूदगी की जानकारी शामिल थी।हत्या के बाद सभी आरोपी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर तौसीफ बादशाह और अन्य आरोपियों की पहचान कर ली है। फिलहाल पुलिस की कई टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं और जल्द सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।