Azamgarh :चोरी के किर्लोस्कर इंजन के साथ 05 चोर गिरफ्तार
चोरी के किर्लोस्कर इंजन के साथ 05 चोर गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादी अरविन्द राय पुत्र भागवत राय ग्रा0 जोकहरा थाना रौनापार द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 14.07.2025 की रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा छत का कटरैन तोडकर ऊपर से अन्दर घुसकर अन्दर से दरवाजा का लाक तोड़कर प्रतिवादीगण द्वारा इंजन चोरी कर लेने के सम्बन्ध में दिया गया जिस पर थाना हाजा पर दिनांक 18.07.2025 को मु0अ0सं0 272/2025 धारा 305/331(4) बी.एन.एस. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्तगण 1. श्यामलाल मौर्या पुत्र रामप्रसाद मौर्या निवासी ग्राम नरईपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 2. आकाश पटेल पुत्र भृगुनाथ पटेल निवासी ग्राम आसपुर लाटघाट थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 3. शुभम सिंह उर्फ मल्लू पुत्र प्रमोद सिंह निवासी ग्राम हरिपरा थाना दोहरीघाट जनपद मऊ 4. नीतीश वर्मा पुत्र महेन्द्र वर्मा निवासी ग्राम बनकटिया थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ व 5. कपिल यादव पुत्र शोभनाथ यादव निवासी ग्राम पीपरपाती थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया ।
आज शनिवार को उ0नि0 विवेक सिंह, उ0नि0 सुमित सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त मे प्रकाश में अभियुक्तगण 1. श्यामलाल मौर्या पुत्र रामप्रसाद मौर्या निवासी ग्राम नरईपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 2. आकाश पटेल पुत्र भृगुनाथ पटेल निवासी ग्राम आसपुर लाटघाट थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 3. शुभम सिंह उर्फ मल्लू पुत्र प्रमोद सिंह निवासी ग्राम हरिपरा थाना दोहरीघाट जनपद मऊ 4. नीतीश वर्मा पुत्र महेन्द्र वर्मा निवासी ग्राम बनकटिया थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ व 5. कपिल यादव पुत्र शोभनाथ यादव निवासी ग्राम पीपरपाती थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ को चोरी की एक अदद इंजन किर्लोस्कर कंपनी के साथ ग्राम बीबीपुर पुलिया थानाक्षेत्र रौनापार से समय रात्रि करीब 02.00 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है l