Azamgarh :चाकू मारकर हत्या का प्रयास करने वाले दो अदद चाकू के साथ दो गिरफ्तार
चाकू मारकर हत्या का प्रयास करने वाले दो अदद चाकू के साथ दो गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आवेदिका चाँदनी देवी पत्नी प्रदीप ग्राम बैरीडीह थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि वादिनी के पति प्रदीप पुत्र रामजीत निवासी ग्राम बैरीडीह थाना देवगाँव आजमगढ़ जो बेटी का बिसकिट नमकीन लेने सत्यदेव किराना स्टोर बैरिडीह गये थे जहाँ आरोपीगण आपस में बहस व गाली गलौज कर रहे थे। वादिनी के पति द्वारा बीच-बचाव करते हुए वहाँ से हठ जाने के लिए कहे जाने पर दुकान के पास ही खीचकर ले जाकर वही पर चाकू से जान से मारने की नियत से हमला कर देने जिससे वादिनी के पति घायल हो गये। उनके पेट मे गहरी चोटे आयीं। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 243/2025 धारा 109/352 बी0एन0एस0 बनाम 1. आजम पुत्र रूस्तम, 2. इमलाक पुत्र इरशाद निवासीगण ग्राम बैरीडीह थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया।
आज शनिवार को उ0नि0 सुभाष तिवारी मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तों 1. आजम उर्फ शनि पुत्र मुन्ना उर्फ रूश्तम उम्र 30 वर्ष निवासी बलुआघाट थाना कोतवाली जनपद जौनपुर, 2.इमलाक पुत्र इरशाद उम्र 25 वर्ष निवासी बैरीडीह थाना देवगांव जनपद आजमगढ को मोलनापुर ओवरब्रीज हाइवे के नीचे से समय सुबह 05.00 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की जामा तलाशी में अभियुक्त आजम उर्फ शनि उपरोक्त के से एक अदद तमन्चा .315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर, 4500 रू नगद व घटना में प्रयुक्त दो अदद चाकू बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 244/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो अदद चाकू बरामद किया गया तथा इनसे कडाई से पूछताछ में आजम उर्फ शनि उपरोक्त ने बताया कि दिनांक 21.06.2025 को मैं व इमलाक डीलक्स गाडी नं0 UP50AQ6674 मोटरसाईकिल नंदापुर देवगांव से शाम करीब 7.00 बजे चोरी कर लिए थे तथा उसको ले जाकर कुछ दिन बाद एक अन्जान कबाडी को 20000 रू मे बेच दिये थे और रूपये को हमलोग आपस मे बराबर बाट लिये थे। दिनांक 23.02.2025 को मै व इमलाक रात्रि में मिर्जाआदमपुर गांव से एक भैस चोरी कर लिये थे तथा उसको ले जाकर अज्ञात व्यापारी को 20000 रूपये मे बेच दिये थे। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया गया कि दिनांक 27.02.2025 को मै व इमलाक जगदीशपुर बुजुर्ग में निर्माणाधीन मकान के सामने लगा हैन्डपम्प को चोरी कर लिये थे जिसको अनजान कबाडी को 2000 रू में बेच दिये थे।