Azamgarh :सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी एवं जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने पंजाब से किया गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी एवं जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने पंजाब से किया गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादिनी द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि मेरा लड़का रामनरायन उर्फ शिवा शुक्ला दिनांक 14.05.25 को घर पर वादिनी को गाली गुप्ता दिया और अब गाली गुप्ता व जान मारने की धमकी की वीडियो फेसबुक, इस्टाग्राम व यूट्युब पर अपलोड कर रहा है और मुझे बदनाम कर रहा है। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 195/2025 धारा 352,351(2)/308(5) बीएनएस व 67 आई0टी0 एक्ट बनाम अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय,जनपद आजमगढ़ श्री हेमराज मीना के आदेश के अनुपालन में व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय यातायात/नोडल अधिकारी साइबर क्राइम आजमगढ़, क्षेत्राधिकारी सगड़ी महोदय के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में निरीक्षक साइबर अपराध अशोक कुमार तिवारी नियुक्ति श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय कार्यालय सगड़ी मय हमराह द्वारा दिनांक 17.07.2025 को बार-बार दबिश देने के बावजूद गिरफ्तार न होने पर माननीय न्यायालय आजमगढ़ से NBW प्राप्त कर तथा श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ से अभियुक्त के मिलने वाले स्थान जिला अमृतसर पंजाब जाने के लिए अनुमति प्राप्त कर निरीक्षक मय हमराही कर्मचारी का0 नितेश कुमार, का0 संतोष कुमार गौड़ के दिनांक 15.07.2025 को रवाना होकर साइबर सेल के मुख्य आरक्षी ओमप्रकाश जायसवाल से तकनीकी सहयोग प्राप्त कर अभियुक्त के किराए के मकान थाना क्षेत्र सुल्तान विंग के कोर्टमीत सिंह पुलिस चौकी गली नंबर 03 लकी पेंट हाउस के सामने का लोकेशन प्राप्त कर थाना सुल्तान विंग जनपद अमृतसर पहुंचकर आमद कराया और थाने से एक एएसआई श्री श्याम सुंदर को साथ लेकर अभियुक्त के किराए के मकान पर पहुंचा अभियुक्त घर पर मौजूद मिला जिसे कारण गिरफ्तारी बता कर नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर अमृतसर के माननीय न्यायालय में चार दिवस ट्रांजिट रिमांड हेतु प्रस्तुत किया गया जहां पर माननीय न्यायालय अमृतसर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए अभियुक्त राम नारायण शुक्ला उर्फ शिवा शुक्ला पुत्र राम प्रकाश शुक्ला उपरोक्त को माननीय न्यायालय अमृतसर (पंजाब) से मा0 न्यायालय आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) लाने हेतु तीन दिवस का ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर जारिए ट्रेन लाकर थाना रौनापार के हवालात में दिनांक 18.07.2025 समय 22.46 बजे दाखिल किया गया जिसे आज शनिवार को मा0 न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button