Azamgarh news:60 घंटे से ऊपर हुआ लेकिन नहीं बहाल हुई गोपालगंज व रेडहा मे बिजली व्यवस्था

रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय

अहिरौला आजमगढ़:अहरौला। बिजली कर्मियों की चल रही हड़ताल से जहां लोग पानी, मोबाइल चार्ज करने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं वही लगभग 65 घंटे से ऊपर हो गया लेकिन अब भी सबस्टेशन रेडहा और गोपालगंज सब स्टेशन से बिजली बहाल नहीं की जा सकी जिससे क्षेत्र में लोग परेशान हैं खेत के लगभग 10 दर्जन से ज्यादा गांवों के लोग सब स्टेशन पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की नारेबाजी की जबकि अधिकारी लगातार दावे कर रहे हैं वैकल्पिक व्यवस्था भी शासन प्रशासन के द्वारा बनाई गई है लेकिन शनिवार शाम तक किसी तरह की उपलब्धि हासिल नहीं हो पाई थी लगभग सैकड़ों की संख्या में रेगहा और गोपालगंज पावर हाउस पर क्षेत्र के लोग पहुंचकर उच्चाधिकारियों से संपर्क करते रहे अधिकारी सिर्फ आश्वासन ही देते रहें वही जनता इस कदर उग्र थी की किसी हद पार करने के मूड में दीखी कारण पानी के लिए तरस रहे थे तमाम लोग मोबाइल चार्ज ना होने से एक दूसरे से संपर्क नहीं कर पा रहे थे उग्र क्षेत्र के ग्रामीणों ने जमकर सब स्टेशन पर नारेबाजी भी की। फोटो मेल पर
……………………………………………………………..
एसडीएम बुढ़नपुर नवीन प्रसाद रेडहा उप केंद्र सहित अतरौलिया उपकेंद्र के 13 व अहरौला उपकेंद्र के13 लोगों के नाम की सूची कार्रवाई के लिए स्थानीय थाने पर भेजी है जिनके जिम्मे सब स्टेशन का कार्यभार था एसडीएम के द्वारा थाने पर आख्या भेजकर इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है हालांकि अभी थानों पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सका है लोगों के द्वारा सब स्टेशन पर पहुंच कर अपना विरोधी दर्ज कराया गया है और जल्द से जल्द विद्युत बाहर करने की मांग की गई है।। फोटो मेल पर।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button