भदोही में कांवरियों में दिख रहा है जबरदस्त उत्साह
भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्त पहुंच रहे हैं कांवड़ लेकर उनकी दरबार में
भदोही। श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही कांवरियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। कालीन निर्माण भदोही से प्रतिदिन काफी संख्या में शिवभक्त बाबा भोलेनाथ का दर्शन-पूजन व जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ लेकर जाते हुए नजर आ सकते हैं। बोल बम का उद्घोष करते हुए जल लेने के लिए नगर के विभिन्न मोहल्लों के साथ ही साथ आस-पास के गांवों से कांवरिए निकल रहे हैं। शनिवार को भदोही रेलवे स्टेशन से कांवरियों की एक टोली जल लेने के लिए रवाना हो गई।
सावन का महीना भगवान महादेव को बहुत ही प्रिय है। श्रावण मास भगवान शिव को समर्पित है। इसलिए जो भी इस महीने में उनकी पूजा करता है। उनकी मनोकामना पूर्ण होती है। ऐसे में भगवान भोलेनाथ के भक्त कांवड़ लेकर उनकी दरबार में पहुंच रहे हैं। कालीन नगरी भदोही से प्रतिदिन काफी संख्या में कांवरिया भगवान शिवशंकर का जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ लेकर निकल रहे हैं। देखा जाए तो भदोही के लोग मुख्य रुप से कांवड़ लेकर विंध्याचल (मिर्जापुर) और वाराणसी जाते हैं। वैसे भदोही से विंध्याचल की दूरी काफी कम होने के कारण यह कांवरियों के लिए एक लोकप्रिय गंत्वय है। जहां श्रद्धालु गंगाजल लेकर विंध्याचल के प्रसिद्ध विंध्यवासिनी मंदिर में जलाभिषेक करते हैं। हालांकि देखा जाए तो भदोही से वाराणसी भी पास में ही है। जहां पर काशी विश्वनाथ मंदिर है। यहां पर भी काफी संख्या में शिवभक्त कांवड़ चढ़ाने के लिए जाते हैं। इसके साथ ही झारखंड के देवघर में स्थित बाबा धाम जाकर जलाभिषेक करने वालों की संख्या कम नहीं है। काफी संख्या में कांवरिए प्रतिदिन कांवड़ लेकर बाबा धाम रवाना हो रहे हैं। जो बोल बम का उद्घोष करते हुए काफी जोश में दिख रहे हैं।