शिव प्रतिमा पुनर्स्थापना एवं भंडारा समारोह: ग्राम पारा फुलवरिया में जनसहयोग से हुई भव्य स्थापना

Shiva statue restoration and Bhandara ceremony: Grand installation took place with public cooperation in village Para Fulwaria

रिपोर्ट:महेन्द्र पाठक
 फुलवरिया/आजमगढ़ (अहिरौला):ग्राम पारा फुलवरिया में श्रद्धा और आस्था का अद्भुत उदाहरण देखने को मिला, जहां ग्रामीणों ने एकजुट होकर टूटी हुई शिव प्रतिमा की पुनः स्थापना कराई। लगभग 15 दिन पूर्व गांव में स्थापित शिव प्रतिमा को एक व्यक्ति, उपेंद्रवी द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था, जिससे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त हो गया था।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और क्षेत्रवासियों ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए प्रतिमा की पुनः स्थापना का संकल्प लिया। इस पुनीत कार्य को आज सफलता मिली, जब ग्रामीणों के सहयोग और प्रशासनिक सहयोग से शिव प्रतिमा का विधिवत पूजन और पुनः स्थापना कर दी गई।इस शुभ अवसर पर गांव में भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन की अगुवाई ग्राम पारा फुलवरिया, अहिरौला (आजमगढ़) के निवासी बजरंगी राजभर ने की, जिनके साथ समस्त ग्रामवासियों का उल्लेखनीय सहयोग रहा।प्रतिमा स्थापना के दौरान विशेष पूजा-अर्चना, मंत्रोच्चार और आरती का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के गांवों से भी लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में ग्रामवासियों की एकता, श्रद्धा और सहभागिता ने मिसाल कायम की।
यह आयोजन न केवल धार्मिक भावना का प्रतीक बना, बल्कि सामूहिक सहयोग और सामाजिक सौहार्द का भी एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button