Azamgarh :पुलिस ने अवैध असलहा व कारतूस के साथ एक को किया गिरफ्तार
पुलिस ने अवैध असलहा व कारतूस के साथ एक को किया गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
उ0नि0 हरिकेश राय , उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद पटेल मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति सरफराज अहमद पुत्र नसीम अहमद निवासी काशीराम आवास ब्लाक नं0 31 म0न0 370 डीएवी रैदोपुर थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 22 वर्ष को समय 22.35 बजे डीएवी बंधा बाईपास से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया, कब्जे से 1 अदद तमन्चा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। मु0अ0सं0 332/25 धारा 3 /25 शस्त्र अधि. पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।