भदोही:इस वर्ष होगी राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता,जिला स्टेडियम में खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान बोले संघ के जिला सेक्रेटरी

Bhadohi news :This year there will be a state level badminton competition, the district secretary of the association said while meeting the players at the district stadium

भदोही। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव मुशीर इकबाल ने रविवार को मुसीलाटपुर स्थित जिला स्टेडियम का दौरा किया। उनके साथ संघ के संरक्षक और वरिष्ठ खिलाड़ी शाह आलम अंसारी भी मौजूद थे।इस दौरान स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट की स्थिति खराब मिली। कई जगहों पर फर्श उखड़ा हुआ है। जिससे खिलाड़ियों को अभ्यास में परेशानी हो रही है। खिलाड़ियों ने बताया कि इस समस्या को लेकर जिला उपक्रीडा अधिकारी से कई बार शिकायत की गई। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। साथ ही लंबे समय से कोच की भी कमी है। एसोसिएशन सचिव ने कोर्ट को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने जिले के हर ब्लॉक से बैडमिंटन खिलाड़ियों को जिला और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर देने की बात कही। बताया कि इस वर्ष जिला स्टेडियम में राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित करने की योजना है। इसकी तैयारियां चल रही हैं। प्रतियोगिता से पहले सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा।इस मौके पर राजकमल, हाजी आसिफ अहमद, विधानचंद यादव, हैदर अली और डब्बू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button