Azamgarh news:पूर्व मंत्री विद्या चौधरी के पुत्र व सपा नेता आशुतोष चौधरी ने दी श्रद्धांजलि

Azamgarh:Former minister Vidya Chaudhary's son and SP leader Ashutosh Chaudhary paid tribute

आजमगढ़/मेंहनगर, 20 जुलाई:मेंहनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामसभा शिवरामपुर में आज रविवार को एक भावुक माहौल देखने को मिला, जब समाजवादी पार्टी के युवा नेता और पूर्व मंत्री श्रीमती विद्या चौधरी के सुपुत्र आशुतोष चौधरी ने अनिल राम जी की माता तेरहवीं संस्कार में भाग लेते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।आशुतोष चौधरी ने अनिल राम कि माता को एक मिलनसार, समाजसेवी और दृढ़ संकल्पित व्यक्तित्व बताया। उन्होंने कहा, “अनिल राम जी की माता का जीवन संघर्षों से भरा रहा, लेकिन उन्होंने सदैव समाजहित को प्राथमिकता दी। उनका जाना पूरे क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है। हम सभी को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज में सकारात्मक योगदान देना चाहिए।”

श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता, युवा एवं बुजुर्गजन उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने परिवार के सदस्यों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के बेचू राम पूर्व प्रधान ,ईश्वर चंद रामरतन मौर्य राजेश लाल यादव मनजीत प्रधान कमलेश राम अन्य स्थानीय कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button