अगर सुहाग रात के बाद बेड पर मिलजाता खुन तो क्या सास का ठंढा होजाता जोनून?,जब् ससुराल वालों ने दुल्हन के साथ किया अत्याचार तब पीड़िता ने लगाई अदालत से न्याय की गुहार

If blood was found on the bed after the wedding night, would the mother-in-law's passion have cooled down? When the in-laws tortured the bride, the victim sought justice from the court

रिपोर्ट:रोशन लाल

 

मध्य्प्रदेश:
इंदौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता ने ससुराल में चरित्र पर शक और दहेज प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने जिला न्यायालय में घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार, महिला की शादी 12 दिसंबर 2019 को भोपाल निवासी एक युवक से हुई थी। शुरुआत में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन कुछ ही समय बाद हालात बदलने लगे। आरोप है कि सास ने सुहागरात के दिन ही बहू के चरित्र पर सवाल उठाते हुए बेडशीट पर खून के निशान न होने पर आपत्ति जताई। इतना ही नहीं, सास ने पड़ोस की एक युवती को बुलाकर भी इस बारे में पूछताछ की।इसके बाद पीड़िता के साथ लगातार मारपीट और मानसिक प्रताड़ना शुरू हो गई। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष ने दहेज के रूप में दो लाख रुपये की मांग की। जब महिला गर्भवती हुई तो विवाद और बढ़ गया। बेटी के जन्म के बाद उसे ताने दिए गए और बुरा-भला कहा गया।लगातार हो रहे उत्पीड़न से तंग आकर पीड़िता ने इंदौर जिला न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस और संबंधित विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button