तेरे और मेरे गीत संगीत समूह बुरहानपुर*

*तेरे और मेरे गीत संगीत समूह बुरहानपुर*

*22 जुलाई 1923 को महान गायक स्व. मुकेश चंद्र माथुर का जन्म हुआ था।*
*इस अवसर पर उनके 102 वे जन्मदिन को समूह के सभी गायको द्वारा मुकेश जी के गीतों को गाकर, गुनगुना कर उनको याद किया जाएगा और केक सजाकर जन्मदिन मनाया जाएगा।*
*इसी अवसर पर देश के नायक स्व. लोकमान्य तिलक जी की भी जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर केक सजाकर तिलक जी को याद किया जाएगा।*

*उपरोक्त कार्यक्रम 22 जुलाई को शाम 6:00 बजे गुजराती समाज मार्केट टेरेस होगा।*

*इसमें ड्रॉ सिस्टम से कार्यक्रम का संचालन होगा और सोलो सॉन्ग और डुएट सॉन्ग साथ साथ (एक के बाद एक) जारी रहेंगे।*
*हमारे कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि द्वारा पहली पर्ची निकाल कर किया जाएगा*

*राज भावसार, अध्यक्ष,*तेरे सुर मेरे गीत संगीत समूह*
*बुरहानपुर*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button