बड़ी खबर आजमगढ़: सरकारी आवास के विवाद में चली गोली,तीन घायल,मीटिंग के दौरान प्रधान और पूर्व प्रधान के समर्थकों में फायरिंग

रिपोर्ट:आफताब आलम

आजमगढ़ जिले के मेहनाजपुर में सरकारी आवास के संबंधित मीटिंग चल रही थी, पंचायत में प्रधान व पूर्व प्रधान व उनके समर्थक एक दूसरे पर सरकारी आवास में धांधली का आरोप लगाने लगे, इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायर झोंक दिया, जिसके कारण 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को उपस्थित लोगों ने वाहन में लाद कर इलाज के लिए वाराणसी ले गए हैं, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है, जानकारी के मुताबिक तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है, घायलों में हिमांशु सिंह, भीम सिंह के अलावा एक अन्य व्यक्ति शामिल है, जानकारी के मुताबिक मेहनाजपुर में सरकारी आवास के लिए मीटिंग चल रही थी, प्रधान व पूर्व प्रधान द्वारा एक दूसरे पर प्रधानमंत्री आवास में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए मारपीट करने लगे । इसी दौरान एक पक्ष द्वारा बंदूक से गोली चला दी गई, जिसके कारण 3 लोग घायल हो गए, पूरी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

Related Articles

Back to top button