पुरानी रंजिश में युवक की पीट पीट कर हत्या, भाई व भाई की औरत घायल
पुरानी रंजिश में युवक की पीट पीट कर हत्या, भाई व भाई की औरत घायल
रिपोर्टर इंद्रेश राना
सगड़ी आजमगढ़
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हरैया गांव निवासी अजय कुमार की पाटीदारों में पुरानी रंजिश चल रही थी इस रंजीश को लेकर पाटीदार शैलेश कुमार और उनके भाइयों ने अजय कुमार को घर में खींचकर लोहे के राड से मारने लगे l चीख पुकार सुनकर भाई संदीप व उनकी पत्नी बचाने दौड़े लेकिन विरोधी शैलेश वन के घर के लोगों ने मिलकर लोहे की राड से अजय कुमार संदीप व उनकी पत्नी को बुरी तरह घायल कर दिया जिसमें अजय कुमार की मौत हो गई l शोर सुनकर बाकी लोग बचाने पहुंचे कब तक अजय मर चुके थे और उनके भाई संदीप व उनकी पत्नी मंजू देवी बुरी तरह घायल थे l
जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है l सूचना पत्र जीयनपुर कोतवाली मौके पर पहुंची और जांच में जुट गए l रंजिश को लेकर हुई हत्या से क्षेत्र में दहशत वह आक्रोश व्याप्त है l