बैतूल:ए ग्रेड मिले इसके लिए जेएच कॉलेज में तैयारियां शुरू
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास
बैतूल। जेएच कॉलेज में नेक मूल्यांकन परिषद बैंगलोर द्वारा गठित समिति जिसमें एक भूतपूर्व कुलपति एवं महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा पूर्व में जमा की गई एसएसआर का निरीक्षण एवं मूल्यांकन करने के लिए टीम आने की संभावना है। महाविद्यालय को ए ग्रेड दिलाने के लिए प्राचार्य डॉ.राकेश तिवारी द्वारा सभी प्राध्यापकों को विभिन्न विषयों क्राईटेरिया के बारे में विभागों की तैयारी हेतु समझाईश दी गई। डॉ.विजेता चौबे ने बताया कि पूर्व में जेएच कॉलेज को 2017 में बी ग्रेड प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ था। कुछ ही अंकों से ए ग्रेड मिलने से वंचित रह गया था। आईक्यु एसी प्रभारी डॉ.मिनाक्षी चौबे ने महाविद्यालय को ए ग्रेड मिले इसके लिए पूर्व तैयारी जिसमें कला संकाय के समस्त विभाग, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के सभी विभाग, क्रीड़ा विभाग, एनसीसी, एनएसएस, रेड रिबन क्लब, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, व्यक्ति विकास प्रकोष्ठ, इको क्लब, एवं अन्य अनेक गतिविधियों में विद्यार्थियों एवं समाज के विकास के लिए योजनाओं के विकास के रूप में विभिन्न गतिविधियों जैसे अध्ययन, अध्यापन, परीक्षा, सीसीई, प्रेक्टिकल, प्रोजेक्ट, प्रिजेंटेशन आदि के विषय में विस्तार से समझाया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 94 प्राध्यापकों, सहायक प्राध्यापकों एवं अतिथि विद्वान ने सहभागिता की।