जबलपुर:सालाना बुनियादी तरही मसालमा का एहतमाम किया गया
Jabalpur news:Annual Basic Tarhi Masalama was organized
जबलपुर।आज पुराना पुल स्थित मंसूराबाद में सालाना बुनियादी तरहीं मसालमा का आयोजन हज़रत रिज़वान हामिद सफ्वी साहब की सरपरस्ती में 25 मुहर्रम हराम 1447 हिजरी रात्रि 10 बजे शुरू किया गया जिसमें हजरत हाजी मेराज अहमद जमाली बाबा साहब ने आये हुए मेहमानों को शॉल और माला पहनकर उनका इस्तकबाल किया अद्दाई:- फकीर अनवार उल्लाह शाह अल मारुफ बाबा हाजी मेराज अहमद जमाली बाबा मोहम्मद खादिम बाबा जमाली, मो. इफ्तिखार जमाली साहब की रहनुमाई में किया गया जिसमें शहर के नामचीन शायरों ने शोहदाये कर्बला में शहादत पाये हजरत इमाम हुसैन साहब के जिक्र किया और साथ ही आला बयान किया गया जिसमें वहाँ बैठे महफ़िल में लोगों ने नजराना पेश कर जिक्रे हुसैन के नारे लगाये।अर्ध रात्रि में लंगर का एहतमाम किया गया जिसमें सैकड़ों अकीदतमंदो सहित महफ़िल में आये हुए लोगों ने लंगर खाया।अल सुबह 5 बजे महफ़िले सालाना बुनियादी तरही मसालमा का समापन्न समपन्न हुआ। हजरत हाजी मेराज अहमद जमाली बाबा साहब हजरत खादिम बाबा जमाली साहब ने आये हुए सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट