जबलपुर:अंधी हत्या का किया खुलासा हत्या करने दी गई थी 50 हजार की सुपारी
Jabalpur news :Blind murder revealed, a contract of Rs. 50 thousand was given to commit the murder
जबलपुर के खितौला थाना अंतर्गत मलखे चक्रवर्ती की हत्या कर दी गई थी जिसकी जांच में जुटी खितौला पुलिस के द्वारा गुत्थी सुलझा दी गई है ,जिसमें आज पुलिस कंट्रोल रूम में इस अंधी हत्या का खुलासा किया गया एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया मृतक मलखे चक्रवर्ती का लल्लू उर्फ लालू से व्यवसायक प्रतिद्वंदता को लेकर काफी वाद विवाद होता था।जिसको लेकर लल्लू उर्फ लालू से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर खितौला निवाशी शैलेंद्र पांडे को मलखे को मारने पचास हजार की सुपारी देकर इस हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था।पुलिस द्वारा आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन,सिम कार्ड जप्त कर आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जाएगा।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट