जबलपुर:रेलवे में नॉकरी लगाने मामा बनकर 3 लाख रु की ठगी,आरोपी मामा और उसकी साथी गिरफ्तार
Jabalpur news :Rs 3 lakhs were defrauded by posing as uncle to get a job in railway, accused uncle and his partner arrested
जबलपुर:संजीविनि नगर थाना अंतर्गत भूकंप कालोनी मे रहने वाले आदर्श पटेल और उसकी माँ को रेलवे में नॉकरी लगाने के नाम पर तीन लाख रु की ठगी करने वाले आरोपी राकेश सराठे और उसकी महिला साथी राखी वर्मा को पुलिस ने मंगलवार सुबह 8 बजे गिरफ्तार किया कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।आदर्श पटेल ने बताया की उसने पॉलिटेक्निक कॉलेज से पढ़ाई की वही उसकी माँ पिको फॉल करने का काम करती है।इस दौरान घमापुर क्षेत्र में रहने वाला राकेश सराठे साड़ियों में पिको फॉल लगवाने घर आता था।जिसने उसकी माँ को जालसाजी कर बहन बना लिया और मेरी रेलवे में नॉकरी लगाने का झांसा देते हुए करीब 3 लाख रु की ठगी कर ली।उसके द्वारा अपनी साथी महिला रेखा वर्मा के साथ मिलकर उसे नकली जॉइनिंग लेटर,ड्रेस और फर्जी मेडिकल करवाकर ठगी की गईं।सीएसपी महादेव प्रसाद नागोटिया ने बताया कि ने दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर मामले को जांच में लिया है।पुलिस ने बताया की आरोपी पूर्व में भी गोहलपुर थाने में धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।वही आरोपी से नॉकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने के और भी मामलो का खुलासा होने की संभावना है.
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट