एफएमडी प्रचार वाहन को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,23 जुलाई से प्रारंभ होकर 5 सितंबर तक कुल 45 दिन चलेगा यह कार्यक्रम
भदोही। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत एफएमडी (खुरपका-मुंहपका रोग) टीकाकरण के छठे चरण का बुधवार को डीएम शैलेश कुमार ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह कार्यक्रम आज से शुरू होकर 5 सितंबर कुल 45 दिनों तक चलेगा।इस दौरान डीएम ने कहा कि एफएमडी का टीका जिसे खुरपका-मुंहपका रोग का टीका भी कहा जाता है। एक ऐसा टीका है जो पशुओं को एफएमडी नामक बीमारी से बचाने के लिए लगाया जाता है। यह बीमारी जुगाली करने वाले पशुओं जैसे कि गाय, भैंस, भेड़, और बकरियों को होती है। एफएमडी एक गंभीर, अत्यधिक संक्रामक वायरल रोग है। जो पशुधन को प्रभावित करता है। यह रोग बुखार, मुंह और पैरों में छाले, और लंगड़ापन जैसे लक्षण पैदा करता है।एफएमडी टीकाकरण, रोग के प्रसार को रोकने और पशुधन के स्वास्थ्य की रक्षा करने का एक प्रभावी तरीका है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.अनिल कुमार सचान कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इसके साथ ही सीडीओ बालगोविंद शुक्ल ने पशु आश्रय स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर टीकाकरण व अन्य बिंदुओं का अवलोकन किया।