Azamgarh :साइबर फ्राड का रूपया पुलिस ने कराया वापस
साइबर फ्राड का रूपया पुलिस ने कराया वापस
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आवेदक आदित्य नरायन राय पुत्र कमलनरायन रामय निवासी जोकहरा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ के साथ दिनांक 18.01.25 को 64000/- रुपये का साईबर धोखाधड़ी हुआ। जिसके सम्बन्ध मे आवेदक द्वारा साईबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर दिनांक 20.01.25 को शिकायत नं0 231012500XXXXXX दर्ज कराया गया ।
आवेदक आदित्य नरायन राय पुत्र कमलनरायन रामय निवासी जोकहरा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ द्वारा साईबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर शिकायत संख्या 231012500XXXX दर्ज कराया गया कि उनके साथ कुल 64000/- रुपये(चौसठ हजार रुपये) का साईबर फ्राड हुआ है। उक्त शिकायती प्रार्थना पर थाना रौनापार के साईबर टीम के का0मु0 रत्नेश सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक के 64000/- रुपये मे से 38187.27 रुपये साईबर फ्राडस्टर के कुल 12 खातो मे होल्ड कराया गया पैसा होल्ड होने के उपरान्त विधि कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय से अनुरोध कर उक्त पैसे को वापस करने के सम्बन्ध मे आदेश प्राप्त किया गया। बाद प्राप्त होने आदेश सम्बन्धित बैंक से सम्पर्क कर आवेदक के कुल 38187.27/- रुपये आवेदिका के खाते मे वापस कराया गया।