ग्राम खामनी में इस वर्ष शारदीय-नवरात्रि में होंगे पवित्र गुफा के दर्शन
ग्राम खामनी में इस वर्ष शारदीय #नवरात्रि में होंगे पवित्र गुफा के दर्शन,पूर्व तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने किया अवलोकन
बुरहानपुर से रूपेश वर्मा कि खास रिपोर्ट
बुरहानपुर:जिले के ग्राम खामनी में नवरात्री के पावन पर्व पर विशेष आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान ग्राम खामनी में श्री माता वैष्णोदेवी समिति द्वारा शारदीय नवरात्रि में सुंदर एवं भव्य माता वैष्णोदेवी का दरबार बनाने की तैयारियां की जा रही है। आयोजन की पूर्व तैयारियों का अवलोकन बुधवार को विधायक श्रीमति अर्चना चिटनिस, जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सुश्री लता शरणागत, प्रशासनिक अधिकारीगण, समिति के पदाधिकारीगण, ग्रामीणजन मौजूद रहे।
—-
माता वैष्णोदेवी के दरबार के साथ पवित्र गुफा के दर्शन
जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने माता वैष्णोदेवी के दरबार, पवित्र गुफा का अवलोकन करते हुए निरीक्षण किया। आस्था से भरा यह स्थल अनुमानित 3 किमी के दायरे में ग्राम खामनी में तैयार होगा। जिसके अंतर्गत पवित्र गुफा के दर्शन में प्रथम दर्शन- बालगंगा, द्वितीय दर्शन- चरण पादुका, तृतीय दर्शन- गर्भजुन गुफा, चतुर्थ दर्शन- अर्धकुवारी, पंचम दर्शन- वैष्णव देवी भवन, षष्ठम दर्शन- भैरव बाबा मंदिर होंगे।
—-
व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये निर्देश
समिति पदाधिकारियों द्वारा पवित्र गुफा दर्शन के रूट मैप, तैयारियां, व्यवस्थाएं इत्यादि की जानकारी दी गई। इस दौरान कार्ययोजना एवं व्यवस्थाओं के संबंध में उपस्थितजनों द्वारा विस्तृत रूप से चर्चा की गई। विधायक श्रीमति अर्चना चिटनिस ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखा जायेगा एवं यह आयोजन प्लास्टिक मुक्त रखा जायेगा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने राजस्व, पीडब्ल्यूडी सहित संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिये। वहीं कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में भी पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया।
—-
वॉलेंटियर्स देंगे सेवाएं
शारदीय नवरात्रि में आयोजित होने वाले इस दिव्य आयोजन में ग्राम खामनी एवं आस-पास के ग्रामीणजन भी अपनी सेवाएं देंगे। वहीं ग्राम खामनी के सेवानिवृत्त सैनिक द्वारा वॉलेंटियर्स तैयार किये जा रहे है, जो कि इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अपनी सेवाएं देंगे।