आजमगढ़:आराजी देवारा नैनीजोर नई बस्ती में जलजमाव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने धान की रोपाई कर किया अनोखा विरोध प्रदर्शन, रोड नहीं तो वोट नहीं का दिया नारा

Azamgarh news:Villagers troubled by the problem of waterlogging in Arazi Devara Nainijor new colony staged a unique protest by planting paddy, shouting the slogan of no road, no vote

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना अंतर्गत हरैया ब्लॉक के आराजी देवारा नैनीजोर नई बस्ती ग्राम पंचायत के ग्रामीणों का रविवार दोपहर आक्रोश भड़क गया । बीते लगभग 10 वर्षों से मार्ग पर जल जमाव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया साथ ही धान की रोपाई करते हुए अनोखा विरोध भी जताया गया । वही ग्रामीणों ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम लोग आगामी पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे । मार्ग पर लगभग 50 मीटर दो फीट तक जलजमाव की समस्या बनी हुई है । ग्रामीणों का कहना है कि मार्ग पर जलजमाव के चलते लोगों का आवागमन दूभर हो गया है । आए दिन छात्र, बुजुर्ग महिलाएं जल जमाव से होकर गुजरते समय गिरकर चोटिल हो चुके है । क्षेत्र के विधायक, सांसद अन्य जनप्रतिनिधियों, जिम्मेदार अधिकारियों से भी कई बार समस्या के समाधान के लिए शिकायत की गई । परंतु आज तक जल जमाव की समस्या का समाधान नहीं हो पाया जिससे हजारों की संख्या में आवागमन करने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । वही ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान मांग किया है कि जल निकासी की समस्या को दूर करने हेतु मार्ग को ऊंचा कर अलग बगल नालियों का निर्माण कराया जाए जिससे उनकी समस्याओं का समाधान हो सके । इस अवसर पर मुन्नर, मेढ़ई, रामजतन, रंजीत, सुदर्शन, करीमचंद, नागेश्वर, सुरसती देवी, राजेंद्र साहनी झिनक यादव सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button