आजमगढ़:रोड नहीं तो वोट नहीं सड़क पर जल जमाव को लेकर ग्रामीणों ने धान रोपाई कर किया विरोध
Azamgarh news:
आजमगढ़।सगड़ी हरैया ब्लाक देवारा क्षेत्र अंतर्गत मार्ग पर जलजमाव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का दिया नारा, धान की रोपाई कर किया अनोखा विरोध प्रदर्शन, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के खिलाफ भड़का आक्रोश जानकारी के अनुसार आजमगढ़ के हरैया ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत आराजी देवारा नैनीजोर नई बस्ती ग्राम पंचायत के ग्रामीणों का रविवार दोपहर आक्रोश भड़क गया । बीते लगभग 10 वर्षों से मार्ग पर जल जमाव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया साथ ही धान की रोपाई करते हुए अनोखा विरोध भी जताया गया । वही ग्रामीणों ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम लोग जिला अधिकारी आजमगढ़ को समस्या को अवगत कराएगे व आगामी पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे । मार्ग पर लगभग 50 मीटर दो फीट तक जलजमाव की समस्या बनी हुई है । ग्रामीणों का कहना है कि मार्ग पर जलजमाव के चलते लोगों का आवागमन दूभर हो गया है । आए दिन छात्र, बुजुर्ग महिलाएं जल जमाव से होकर गुजरते समय गिरकर चोटिल हो चुके है । क्षेत्र के विधायक, सांसद अन्य जनप्रतिनिधियों, जिम्मेदार अधिकारियों से भी कई बार समस्या के समाधान के लिए शिकायत की गई । परंतु आज तक जल जमाव की समस्या का समाधान नहीं हो पाया जिससे हजारों की संख्या में आवागमन करने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान विनोद विश्वकर्मा और हरैया खंड विकास अधिकारी से लिखित शिकायत की गई परंतु आज तक केवल आश्वासन मिलता रहा है वहीं पर गांव में पोखरी है अगर उसकी खुदाई करके नाली बना दिया जाए तो समस्या का सामाधान हो सकता है। वही हरैया खंड विकास अधिकारी ने बताया है कि समस्या का संज्ञान आया है जल्द ही टीम को भेजकर मौके का निरीक्षण किया जाएगा और ग्रामीणों की समस्या को दूर किया जाएगा । वही ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान मांग किया है कि जल निकासी की समस्या को दूर करने हेतु मार्ग को ऊंचा कर अलग बगल नालियों का निर्माण कराया जाए जिससे उनकी समस्याओं का समाधान हो सके । इस अवसर पर मुन्नर सुन्नर मेढ़ई, रामजतन रामजीत रामदरश परभु, रंजीत, सुदर्शन, करीमचंद, नागेश्वर, सुरसती देवी, राजेंद्र साहनी झिनक यादव दुईज यादव इंद्रासन जगदीश राममिलन यादव राधेश्याम पटेल बबलू यादव अमन साहनी सरस्वती देवी दीपक यादव प्रदीप साहनी सनी देवल साहनी राजेंद्र साहनी जनक यादव रुदल साहनी सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।