Azamgarh :शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादिनी मुकदमा के द्वारा तहरीर दी गई कि दिनांक 26.03.2025 को विपक्षी सुधांशू तिवारी पुत्र श्यामप्रकाश तिवारी निवासी ग्राम नदौली मंहगूपुर धाहर थाना अतरौलिया जिला आजमगढ़ द्वारा वादिनी को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करना व वादिनी द्वारा मना करने पर विपक्षी सुधांशु तिवारी व उसके परिवारीजनों द्वारा मारने पीटने व जान से मारने की धमकी देने के संबंध वादिनी की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0214/25 धारा 69,115(2),351(3) बीएनएस बनाम 1. सुधांशू तिवारी पुत्र श्यामप्रकाश तिवारी 2. श्यामप्रकाश तिवारी पुत्र अज्ञात 3. जगदम्बा तिवारी पुत्र अज्ञात 4. मुन्नी देवी पत्नी श्यामप्रकाश तिवारी निवासीगण ग्राम नदौली मंहगूपुर धाहर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ के पंजीकृत किया गया ।
आज सोमवार को उ0नि0 विनय कुमार यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त सुधांशू तिवारी पुत्र श्यामप्रकाश तिवारी निवासी ग्राम नदौली मंहगूपुर धाहर थाना अतरौलिया जिला आजमगढ़ को उसके घर ग्राम नदौली महंगूपुर धाहर से कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय 10.35 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार मा0 न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।