Azamgarh news:शिव मंदिर में खंडित हुई मूर्तियों को हटाकर नई मूर्ति के पुनर्स्थापना के लिए पूजन पाठ हुआ शुरू
Azamgarh:Pooja recitation started for removing the broken idols in the Shiv temple and reinstalling the new idol
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना अंतर्गत पटवध कौतुक स्थित शिव मंदिर में सैकड़ो वर्ष पूर्व स्थापित शिवलिंग खंडित हो गयी थी जिसको देखते हुए समस्त क्षेत्र वासियों द्वारा चल रहे सावन के पवित्र महीने में नई मूर्ति की पुनर्स्थापना करने के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन का कार्य पांच ब्राह्मणों जिसमें श्रीकांत पांडे, आचार्य राहुल दुबे, सौरभ उपाध्याय, राज दुबे, देवांश मिश्रा तथा मंदिर के पुजारी राजेश दास के द्वारा सोमवार से शुरू कर दिया गया है जो पूजन के दौरान मूर्तियों को मंगलवार को दिन में श्रद्धालु भक्तों के साथ पूरे गांवों में भ्रमण कराया जाएगा। इसके बाद मंदिर परिसर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मूर्तियों की पुनर्स्थापना की जाएगी। यह कार्यक्रम पूरे क्षेत्र वासियों के द्वारा किया जा रहा है। यह जानकारी गांव के ग्राम प्रधान पति सुरेश्वरी दत्त उपाध्याय तथा समाजसेवी श्याम करन राय, अमित राय , सूरज प्रकाश राय आदि लोगों ने दी।