Azamgarh news:महादेव की कृपा के लिए भक्तों की लगी लंबी लाइन
Azamgarh:Long queue of devotees for the blessings of Mahadev
तहसील सम्वाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज ( आजमगढ़ ) सावन मास के अन्तिम सोमवार को बोल बम के नारों से गूंजा मंदिर भक्तों ने भोलेनाथ का किया जलाभिषेक नगर पंचायत कटघर लालगंज के घमरिया पातालपुरी महादेव मंदिर व महादेव मन्दिर अमिलिया के दरबार में श्रद्धालुओं ने सुबह पांच बजे से हर हर महादेव के जयघोष के साथ जलाभिषेक किया।सावन के अन्तिम सोमवार को हर तरफ आस्था हिलोरे लेती दिखी। किसी के पग मंदिर की ओर बढ़े तो कोई रुद्राभिषेक की तैयारी में जुटा रहा । हर तरफ एक ही धुन थी कितना जल्दी शिव चरणों की पूजा करे । नगर के पातालपुरी घमरिया शिवमंदिर के दरबार में सर्वाधिक भीड़ रही , तो गांव के शिवालय भी गुलजार रहे । सुबह से ही घंट- घड़ियाल की ध्वनि के बीच शिव का जयकारा लगता रहा। बाबा का जलाभिषेक कर भक्तों ने जहां सुख समृद्धि की कामना की । वहीं महिलाए सोमवार को व्रत रखकर भोले को प्रसन्न किया। महादेव को दूध, जल, फल, फूल,धतूरा, बेलपत्र चढ़ाया गया ,लोगों ने जहां हर हर महादेव के नारे के साथ बाबा का जलाभिषेक किया वहीं परिसर में स्थापित शिव प्रतिमा की पूजा की।