आजमगढ़:बारिश से मिली राहत किसानों के चेहरे खिले
Azamgarh news:The rain brought relief to the farmers
तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़:मौसम ने रविवार को फिर करवट लिया।सुबह में हुई झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी। पुनः सोमवार की दोपहर से हुई झमाझम बारिश ने किसानों के चेहरे पर भी मुस्कान ला दी। बीते कुछ दिनों से तेज धूप और उमस ने लोगों को बहाल कर रखा था लेकिन सुबह के समय हुई वर्षा ने मौसम को पूरी तरह खुशनुमा बना दिया। पानी की कमी से जूझ रहे किसानों के लिए यह वर्षा किसी संजीवनी से कम नहीं रही। धान सहित खरीफ की सभी फसलों में जान आ गई है।कुछ दिन तक किसानों को धान की फसल की सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी। उधर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों की प्रमुख बाजारों जगह-जगह जल जमाव की स्थिति दिखी,जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हुई ।